हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नए पुल से विक्टोरिया ब्रिज तक 'पेड पार्किंग', DM ने मांगी आपत्तियां - parking in mandi

जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी में ब्यास नदी पर बने नए पुल से विक्टोरिया ब्रिज के बीच के वाहन पार्किंग क्षेत्र को 'पेड पार्किंग' करने के निर्देश जारी किए हैं. इस व्यवस्था के बारे कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति एक महीने के भीतर लिखित रूप से उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है.

paid parking started in mandi
paid parking started in mandi

By

Published : Jan 27, 2020, 10:20 AM IST

मंडी:शहर मंडी में ब्यास नदी पर बने नए पुल से विक्टोरिया ब्रिज के बीच के वाहन पार्किंग क्षेत्र को 'पेड पार्किंग' कर दिया गया है. जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों को हल करने के लिए इस बारे में प्रारूप अधिसूचना जारी की है.

इस व्यवस्था के बारे कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति एक महीने के भीतर लिखित रूप से उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है. एक महीने के भीतर प्राप्त आपत्तियों पर विचार कर अधिसूचना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. गौरतलब है कि विक्टोरिया ब्रिज के पास नए पुल के चालू होने के बाद से विक्टोरिया ब्रिज की ओर की सड़क यातायात के लिए उपयोग में नहीं है.

वीडियो.

ये ब्रिज भी केवल पैदल पथ के तौर पर उपयोग में लाया जा रहा है. इसके चलते नए पुल से विक्टोरिया ब्रिज के बीच की सड़क पर लोग बेतरतीब वाहन पार्क करने लगे हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी पेश आ रही है. वहीं, पार्किंग स्थलों की कमी से जूझ रहे मंडी शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. अब विक्टोरिया ब्रिज के पास भी पार्किंग व्यवस्था होने पर लोगों को राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- सुंदरनगर में HRTC कंडक्टर यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details