मंडी:शहर मंडी में ब्यास नदी पर बने नए पुल से विक्टोरिया ब्रिज के बीच के वाहन पार्किंग क्षेत्र को 'पेड पार्किंग' कर दिया गया है. जिला दंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों को हल करने के लिए इस बारे में प्रारूप अधिसूचना जारी की है.
इस व्यवस्था के बारे कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति एक महीने के भीतर लिखित रूप से उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है. एक महीने के भीतर प्राप्त आपत्तियों पर विचार कर अधिसूचना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. गौरतलब है कि विक्टोरिया ब्रिज के पास नए पुल के चालू होने के बाद से विक्टोरिया ब्रिज की ओर की सड़क यातायात के लिए उपयोग में नहीं है.