हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में पढ़ना लिखना अभियान के तहत 4311 वॉलंटियर्स सम्मानित

पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत डाइट मंडी में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया (padhna likhna abhiyan in Diet Mandi) गया. समारोह में एडीएम मंडी राजीव कुमार ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. बता दें कि पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत वर्ष 2021- 22 में 15 से 80 वर्ष के 33 हजार 896 लोगों को साक्षर किया गया है, जिसमें 4311 वॉलंटियर्स ने अहम भूमिका (padhna likhna abhiyan in mandi) निभाई है. मुख्य अतिथि ने इस मौके पर बीआरसी व बीईईओ को अपने हाथों से वॉलंटियर्स के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए व सभी को इस बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई भी दी.

padhna likhna abhiyan in mandi
मंडी में पढ़ना लिखना अभियान

By

Published : Feb 3, 2022, 5:21 PM IST

मंडी: डाइट मंडी में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया (padhna likhna abhiyan in Diet Mandi) गया. इस कार्यशाला में वर्ष 2021-22 में दिए गए टारगेट को पूरा करने वाले वॉलंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत वर्ष 2021- 22 में 15 से 80 वर्ष के 33 हजार 896 लोगों को साक्षर किया गया है, जिसमें 4311 वॉलंटियर्स ने अहम भूमिका निभाई है.

समारोह में एडीएम मंडी राजीव कुमार ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत (padhna likhna abhiyan in mandi) की. मुख्य अतिथि ने इस मौके पर बीआरसी व बीईईओ को अपने हाथों से वॉलंटियर्स के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए व सभी को इस बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई भी दी. जिला परियोजना अधिकारी मंडी व डाइट प्रधानाचार्य बलबीर भारद्वाज ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में पढ़ना लिखना अभियान के तहत ऐसे लोगों की पहचान की गई जो किसी कारण से बेसिक पढ़ाई से भी अनजान हैं.

उसके बाद जिले में ऐसे लोगों को साक्षर करने के लिए वॉलंटियर्स को ट्रेंड किया गया और उनके प्रयासों से मंडी जिले में आज 15 से 80 वर्ष के 33 हजार 896 लोगों को साक्षर किया (padhna likhna abhiyan in himachal) गया. उन्होंने बताया कि शिक्षा लेने वालों को नेशनल ओपन स्कूल में असेसमेंट होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं, जो शिक्षार्थियों को आने वाले समय में किसी प्रकार की अन्य शिक्षा के लिए मान्य होंगे. उन्होंने बताया कि मंडी जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार कुल 1 लाख 58 हजार 301 लोग निरक्षर हैं, जिनमें 43 हजार 24 पुरुष व 1 लाख 15 हजार 277 महिलाएं शामिल हैं.

इसी के चलते जिले में प्रथम चरण में 33 हजार 896 लोगों को 4311 वॉलंटियर्स ने अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में मेयर दीपाली जसवाल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमरनाथ राणा, राजेंद्र मोहन, पुष्पराज कात्यान, विनोद बहल, अनिल शर्मा सहित जिला साक्षर समिति के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल एसएमसी अध्यापक संघ ने सरकार को दी चेतावनी, यहां जानिए आखिर क्या है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details