जोगिंदरनगर/मंडी: सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर (Civil Hospital Jogindernagar) में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को अब बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 67 लाख का टेंडर आवंटित कर दिया है. जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. एक माह के भीतर अस्पताल के हर रोगी वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइपलाइन से करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए ढाई सौ किलोवाट के बिजली ट्रांसफार्मर पर उच्च क्षमता का साइलेंट जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया है. मरीजों को बिस्तर पर ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन भी बिछेगी. इससे ऑक्सीजन सिलेंडर की निर्भरता समाप्त होगी. प्रदेश में ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की पहल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की जारी है.
सौ बिस्तरों वाले उपमंडलीय अस्पताल में इससे पहले कोविड-19 की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अस्पताल में ऑक्सीजन स्पाॅट कक्ष और फ्लू ओपीडी का भी निर्माण करवाया गया था. अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वीकृत 67 लाख रूपये की धनराशि को अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू करने के दिशानिर्देश प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं.