सुंदरनगर : प्रदेश आउटसोर्स इंप्लाइज यूनियन का सम्मेलन शनिवार को सुंदरनगर में आयोजित हुआ. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सम्मेलन में प्रदेश सरकार की ओर से विभाग में आउटसोर्स व्यवस्था को एक गैर-जिम्मेदार और शोषण आधारित व्यवस्था बताया गया है.
इसके तहत कुछ सर्विस प्रोवाइडर की ओर से न्यूनतम वेतन से कर्मचारियों को महरूम रखा जाता है. इसके अलावा सर्विस प्रोवाइडर की ओर से करोड़ों रुपये ईपीएफ कर्मचारियों के खाते में जमा न करवा कर बड़े घोटाले का अंजाम दिया जा रहा है.
जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे जा चुके आउटसोर्स कर्मचारियों के परिजनों को किसी किस्म की आर्थिक सहायता न मिल पाने से यह परिवार दो वक्त की रोटी से भी महरूम हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि परिवारों को बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठा पाना भी संभव नहीं है.
पहले सप्ताह में वेतन देने की मांग