हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में महिला के साथ ऑनलाइन ठगी, खाते से उड़ाए 1 लाख 90 हजार

सुंदरनगर में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शतिरों ने पीड़िता के खाते से 1 लाख 90 हजार 500 रुपये उड़ा लिए हैं.

By

Published : Nov 5, 2020, 6:19 PM IST

online fraud with woman
सुंदरनगर

सुंदरनगर: मंडी के सुंदरनगर थाना में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है. शातिरों ने महिला से फोन पर बैंक डिटेल हासिल करके खाते से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपये उड़ा लिए हैं. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में दर्ज कराए गए केस में मोहनी देवी निवासी गांव रठोल ने कहा है कि 2 नंवबर को उसे फोन आया कि उसके पीएनबी खाते में जमा राशि बैंक ने ब्लॉक कर दी है. जिसे दोबारा शुरु करने के लिए उन्हें अपनी डिटेल वेरिफाई करानी होगी. इसी दौरान उन्होंने उनसे फोन पर खाते से संबंधित सारी जानकारी ले ली. जिसके बाद पीड़िता के मोबाइल पर राशि निकलने का मैसेज आया.

वीडियो.

डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में महिला की शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं उन्होंने आम लोगों से अपनी बैंक डिटेल किसी अनजान को ना देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस को सुंदरनगर में लगा 'झटका', हाथ का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एक दर्जन परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details