सुंदरनगर: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में डेंटल कॉलेज की छात्रा से 12,100 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे ऑनलाइन शॉपिंग के चलते कंपनी से पैसा रिफंड लेना था, जिससे उसने कंपनी के कथित प्रतिनिधि से संपर्क किया. इसके बाद प्रतिनिधि द्वारा उसे लिंक भेजा गया, लड़की ने भेजे गए लिंक पर जैसे ही खाते की डिटेल उक्त व्यक्ति को भेजी वैसे ही उसके खाते से 12,100 रुपये की राशि ट्रांसफर हो गई.
घटना की सूचना पीड़ित युवती ने पुलिस को दी, जिससे पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. युवक की पहचान अफसार अंसारी उम्र 21 निवासी झारखंड, युवती की पहचान समां प्रवीण उम्र 19 निवासी उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी डीएसपी गुरुबचन सिंह ने बताया कि युवती से ऑनलाइन ठगी मामले में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामपुर की ननखड़ी क्षेत्र की जनता को प्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात, 10 पंचायतों को मिलेगा लाभ