हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

OTP का फेर! सुंदरनगर में रिटायर्ड SP की बेटी ऑनलाइन ठगी का शिकार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंडी के सुंदरनगर में रिटायर्ड एसपी की बेटी शातिरों के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है. शातिरों ने युवती को भरोसे में ले 60,300 रुपये की ठगी कर डाली जिसकी शिकायत युवती के पिता ने पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवा दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन ठगी होने पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

online fraud in sundernagar, सुंदरनगर में ऑनलाइन ठगी
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 21, 2021, 9:51 PM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी के सुंदरनगर में रिटायर्ड एसपी की बेटी शातिरों के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है. शातिरों ने युवती को भरोसे में ले 60,300 रुपये की ठगी कर डाली जिसकी शिकायत युवती के पिता ने पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवा दी है.

पुलिस थाना सुंदरनगर में दी गई शिकायत में हरदेश विष्ट ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी ने एक ई-कॉमर्स कंपनी से कोई प्रोडक्ट मंगवाया और प्रोडक्ट मिलने पर कंपनी का ऑनलाइन नंबर सर्च कर उनसे संपर्क करना चाहा.

ठगों ने अलग-अलग बैंकों के दो एटीएम नंबर और ओटीपी मांगे

जब एक नंबर पर संपर्क किया तो शातिरों ने बेटी को सहायता के नाम पर भरोसे में लेकर बेटी से अलग-अलग बैंकों के दो एटीएम नंबर और ओटीपी मांगे जिस पर शातिरों ने 60,300 की ठगी कर डाली.

शातिरों को जल्द पकड़ने की गुहार

उन्होंने कहा कि 11 हजार एचडीएफसी बैंक और एक 49,300 रुपये सेंट्रल बैंक के खाता नंबर से ऑनलाइन निकाल लिया और उसके बाद फोन नंबर को बंद कर डाला. वहीं, उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में शातिरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

ओटीपी सहित अपना एटीएम नंबर किसी के साथ शेयर ना करें

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन ठगी होने पर मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि शातिरों के झांसे में ना आएं और अपना ओटीपी सहित अपना एटीएम नंबर किसी के साथ शेयर ना करें.

ये भी पढ़ें-आलाकमान फिर मेहरबान! इंदु गोस्वामी को नेशनल जनरल सेक्रेटरी की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details