करसोग: किसानों को प्राकृतिक खेती की तकनीक से जोड़ने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (Agricultural Technology Management Agency) ने जिला मंडी में प्राकृतिक खेती पर ऑनलाइन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिवार में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण परियोजना के उप परियोजना निर्देशक डॉ. जगदीश जंजीहा ने पंचायत प्रधानों को प्राकृतिक खेती के टिप्स (Natural Farming tips) दिए.
ऑनलाइन जागरूकता शिविर (online awareness camp) में सभी प्रधानों को प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले घटकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से अपनी अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रेरित किए जाने का आग्रह भी किया गया. इस शिविर में विभिन्न पंचायतों के करीब 110 प्रधानों ने हिस्सा लिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने इस खेती को अपनाने और किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए अपनी सहमति जताई.