धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी में रविवार रात को हुई तेज बारिश और तूफान ने कई घरों और गौशालाओं की छतों को नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान कई क्षेत्र में बिजली गुल होने और पेड़ों के गिरने की भी खबर है. इस तेज तूफान ने उपमंडल धर्मपुर में एक युवक की जान भी ले ली है. बताया जा रहा है कि युवक गर्मी की वजह से छत पर सो रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के प्रौण गांव के 30 वर्षिय युवा विनय कुमार रविवार रात को गर्मी होने के कारण मकान की छत पर सो रहा था. आधी रात को अचानक मौसम बदला और युवा छत से नीचे आने लगा. इस दौरान सीढ़ीयों से उतरते हुए हवा के बहाव से उसका संतुलन बिगड़ गया और युवक सीढ़ियों से सीधा नीचे जा गिरा.
इसकी सूचना धर्मपुर पुलिस को भी दी गई और तत्काल सेवा 108 एबुंलेंस को भी बुलाया गया. घायल अवस्था में युवक को सिविल अस्पताल धर्मपुर लाया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रिय अस्पताल मंडी रेफर कर दिया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक युवक अपनी गाड़ी चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता था. युवक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और मां जलशक्ति विभाग में बतौर कर्मचारी कार्य करती हैं.