करसोग/नाहन:जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो (Man died in Karsog) गई. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति सेब सीजन से वापस अपने घर लौट रहा था. मामला देर रात मंगलवार का है. व्यक्ति की पहचान गोपाल सिंह (47) गांव नगलोग डाकघर चोरीधार के रूप में हुई है. गोपाल सिंह सेब सीजन के लिए रोहड़ू गया था और सीजन खत्म होने के बाद वापस घर लौट रहा था.
इस दौरान गोपाल सिंह नागलोग से करीब 500 मीटर दूर सड़क के साथ बनी नाली में जा गिरा (Man died in Karsog after falling in drain). करसोग में हो रही बारिश और अंधेरा होने की वजह से किसी ने भी गोपाल सिंह को नाली में गिरते नहीं देखा. ऐसे में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह के समय दूध की सप्लाई करने वाला गाड़ी के चालक जब महसुधार गया तो उसकी नजर नाली में गिरे व्यक्ति पर पड़ी.
जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामला दर्ज कर लिया है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को सौंप दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.