हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में नाली में गिरने से मौत, नाहन में नदी में डूबा युवक - करसोग में नाली में गिरने से मौत

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति सेब सीजन से वापस अपने घर लौट रहा था. मामला देर रात मंगलवार का है. वहीं, नाहन में एक युवक की मारकंडा नदीं में डूबने से मौत हो गई.

नाहन में डूबने से युवक की मौत
करसोग में व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत

By

Published : Aug 24, 2022, 2:10 PM IST

करसोग/नाहन:जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो (Man died in Karsog) गई. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति सेब सीजन से वापस अपने घर लौट रहा था. मामला देर रात मंगलवार का है. व्यक्ति की पहचान गोपाल सिंह (47) गांव नगलोग डाकघर चोरीधार के रूप में हुई है. गोपाल सिंह सेब सीजन के लिए रोहड़ू गया था और सीजन खत्म होने के बाद वापस घर लौट रहा था.

इस दौरान गोपाल सिंह नागलोग से करीब 500 मीटर दूर सड़क के साथ बनी नाली में जा गिरा (Man died in Karsog after falling in drain). करसोग में हो रही बारिश और अंधेरा होने की वजह से किसी ने भी गोपाल सिंह को नाली में गिरते नहीं देखा. ऐसे में गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह के समय दूध की सप्लाई करने वाला गाड़ी के चालक जब महसुधार गया तो उसकी नजर नाली में गिरे व्यक्ति पर पड़ी.

जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की पुष्टि डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामला दर्ज कर लिया है. शव को कब्जे में ले लिया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों को सौंप दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मारकंडा नदी में डूबने से मौत:वहीं, मंगलवार को सदर थाना नाहन के अंतर्गत मारकंडा नदी में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हुई (youth died in nahan) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय मंगल सिंह, गांव रुकड़ी ग्राम पंचायत सतीवाला मारकंडा नदी के बीच से क्रॉस हो रहा था. इसी बीच वह पानी में डूब (youth died in nahan) गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया.

मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. बता दें कि इस मानसून में मारकंडा नदी में डूबने से यह छठी मौत है. इससे पहले पांच युवकों की मारकंडा नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. भारी बरसात के बाद जहां नदी नाले उफान पर है, तो वही प्रशासन भी लगातार नदी नालों से दूर रहने की लोगों से अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश का कहर, 254 की मौत, 1340 करोड़ से अधिक का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details