करसोग:उपमंडल करसोग में जमीनी विवाद पर आपस में दो परिवार भीड़ गए जिसमें झड़प के दौरान बेलचा लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने विभिन्न विभिन्न धाराओं के तहत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार उपमंडल के बाग शलाणा में सोमवार सुबह करीब 9 बजे गोबर के ढेर पर झाड़ियां और कूड़ा फैंकने पर दो परिवारों में आपसी विवाद हो गया और नौबत झड़प तक पहुंच गई. इस दौरान बेलचा लगने से बृज लाल बेहोश होकर गिर गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस थाना करसोग को दी गई जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों के बयान दर्ज कर बाग शलाणा के पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक बाग शलाणा के प्रेमलाल और उसकी पत्नी कली देवी दोनों ही बृज लाल के गोबर के ढेर के साथ काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने झाड़ियां और कूड़ा बृजलाल के गोबर के ढेर के ऊपर फैंक दिया जिस पर बृजलाल उनको समझाने के लिए गोबर के ढेर के पास गया और पति और पत्नी को गोबर के ढेर पर से झाड़ियां और कूड़ा हटाने को कहा जिस पर दूसरे पक्ष ने गाली गलौच कर बृज लाल के साथ लात व मुक्कों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.