हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से सरकारी स्कूल के चपरासी की मौत - सुंदरनगर में हिदर की आने से चपरासी मौत

सुंदरनगर के गांव पुंघडू में सरकारी स्कूल के चपरासी की इलेक्ट्रिक हीटर की चपेट में आने से मौत हो गई. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

peon of government school Sihli  died due to heater fire in Sundernagar
फोटो.

By

Published : Jan 4, 2021, 12:52 PM IST

सुंदरनगरः मंडी जिला के सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा पेश आया है. पुंघडू गांव में एक दर्दनाक हादसे में 46 वर्षीय चपरासी की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

मृतक की पहचान शोभा राम, पुत्र नोखू राम, निवासी गांव नरायणा बली, तहसील करसोग, जिला मंडी के तौर पर हुई है. मृतक शोभा राम सिहली के सरकारी स्कूल में बतौर चपरासी पद पर कार्यरत था. शख्स 4 दिन पहले ही इस मकान में बतौर किराएदार आया था. हर रोज की तरह अपने कमरे में खाना बना रहा था. इसी दौरान कमरे में मौजूद इलेक्ट्रिक हीटर की चपेट में आने से शोभा राम की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी और 5 बच्चे छोड़ गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं, मृतक शोभा राम के मकान मालिक यश शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले ही शोभा राम ने कमरा किराए पर लिया था. उन्होंने कहा कि रात के समय मृतक के कमरे से धुंआ और जलने की बदबू आई. इस पर कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में शोभा राम जली हुई अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ था. यश शर्मा ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बरतें सावधानियां

1. हीटर दरवाजे या खिड़की के पर्दे के पास ना रखें

2. हीटर को प्लास्टिक के टेबल पर भी ना रखें.

3. गीली जमीन पर हीटर ना रखें.

4. हीटर की तार कटी हुई या किसी के ऊपर से ना गुजर रही हो.

5. लाइट चली जाने पर हीटर को बंद कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details