मंडी: जिला के नेरचौक कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. बता दें कि, नेरचौक महिंद्रा शोरूम के पास बीती रात को एक कार और पिकअप आपस में टकरा गए. सड़क हादसे में कार सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई है वहीं, साथी डॉक्टर घायल हुआ है.
बताया जा रहा है कि, यह डॉक्टर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद मंडी जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया. नेरचौक महिंद्रा शोरूम के पास हुए इस हादसे के बाद घायलों को नेरचौक मेडिकल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान कार सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई, वहीं साथी डॉक्टर का नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय विशेष राणा के रूप में हुई है जो कि हमीरपुर जिले के भोरंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.