हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

karsog: मंगलवार को मनाई बेटा होने की खुशी, बुधवार को खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत - करसोग में खाई में गिरा व्यक्ति

करसोग में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई. परिवार में बेटा होने की खुशी में मंगलवार को कथा का आयोजन कर खुशियां मनाई गई थी,लेकिन बुधवार को 14 दिने के बेटे के पिता की खाई में गिरने से मौत हो (One person died after falling into a ditch in Karsog)गई. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है.

One person died after falling into a ditch in Karsog
सोमवार को मनाई बेटा होने की खुशी

By

Published : Apr 20, 2022, 1:48 PM IST

करसोग: ग्राम पंचायत मैंडी के तहत गांव सलाना में 35 वर्षीय व्यक्ति की खाई से गिर कर मौत हो (One person died after falling into a ditch in Karsog)गई. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति सुबह घास लाने के लिए घर से निकला था, लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर चथोल ढांक के पास उसका पैर फिसल गया और व्यक्ति करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. उक्त व्यक्ति की पहचान बालाराम पुत्र राम सिंह उम्र 35 वर्ष गांव सलाना के तौर पर हुई है.

बालाराम ने मंगलवार को 14 दिन पहले हुए बेटे की खुशी में कथा का आयोजन किया था,लेकिन एक दिन बाद बुधवार को उसकी खाई में गिरने से मौत हो गई. तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह सलाना गांव के 35 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने के कारण मौत होने की सूचना मिली. जिस पर प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है. इसके साथ अन्य सहायता देने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details