सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी में आए दिन सड़क हादसे (Road accident in mandi) सामने आ रहे हैं. नया मामला निहरी पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को सामने आया है. निहरी पुलिस चौकी के निर्धारित क्षेत्र कमाद क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत (car fell into a ditch at Nihari in Mandi district) हो गई. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के शिमला का रहने वाला 67 वर्षीय गीता राम अपने ससुराल कमांद क्षेत्र आया था. व्यक्ति ने परिवार के सदस्यों को गाड़ी से उतारा और वह अगले मोड़ पर गाड़ी को मोड़ने चला गया, लेकिन उसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में उसे खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल सुंदरनगर के लिए भेजा, लेकिन व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar on road accident) ने बताया कि कमाद क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि निहरी पुलिस चौकी की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.
निहरी में खाई में गिरी गाड़ी, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत - Road accident in mandi
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे (Road Accident In Himachal) हैं. मंडी जिले के निहरी पुलिस चौकी के निर्धारित क्षेत्र कमाद क्षेत्र में रविवार को एक गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत (car fell into a ditch at Nihari in Mandi district) हो गई. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि निहरी पुलिस चौकी की टीम आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.
निहरी में खाई में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत.