मंडी: जिला में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है. दरअसल बल्ह घाटी का 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक बीते 18 जून को हरियाणा के गुरुग्राम से वापस लौटा था.
बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम से वापस आने के बाद पीड़ित को रिवालसर स्थित गुरुद्वारा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. बीते 25 जून को युवक का कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिया गया था. इसके बाद सैंपल को जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में एक और कोरोना का मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार युवक को शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वापस आने पर पीड़ित को रिवालसर स्थित गुरुद्वारा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो उक्त युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है.
बता दें कि जिला में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते शुक्रवार को भी कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिससे क्षेत्र में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मृत कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब परिजनों को सौंपा जाएगा शव