मंडीः जिला मंडी में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल से लौटा सरकाघाट क्षेत्र का 34 वर्षीय कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई लक्षण नहीं है. वेस्ट बंगाल से लौटने के बाद व्यक्ति होम क्वारंटाइन था.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति वेस्ट बंगाल से सरकाघाट क्षेत्र में 23 जून को लौटा था. व्यक्ति का सैंपल 3 जुलाई को लिया गया था. जोकि अब जांच में पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि मंडी जिला में अब तक 35 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. अब जिला में 10 कोरोना के एक्टिव केस आ चुके हैं. जबकि 23 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. अब तक जिला में दो लोगों की मौत हो चुकी है.