हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर किया शिफ्ट - कोरोना वायरस

मंडी जिला के कोटली का 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित युवक 8 जुलाई को दिल्ली से मंडी पहुंचा था और हनोगी माता मंदिर सराय में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में था.उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक में कोरोना वायरस के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाए गए हैं.

one more corona positive case in mandi district
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 2:31 PM IST

मंडीः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं, मंडी में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोटली का 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है. मामले की पुष्टि डीसी मंडी ऋग्वेद ने की है.

डीसी मंडी ने कहा कि उन्होंने कहा कि मंडी जिला के कोटली का 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित युवक 8 जुलाई को दिल्ली से मंडी पहुंचा था और हनोगी माता मंदिर सराय में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में था. उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक में कोरोना वायरस के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं पाए गए हैं. ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित युवक को कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार भेज दिया गया है.

बता दें जिला में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 41 हो गए हैं. जिसमें 9 एक्टिव मामले हैं और 30 ठीक हो चुके हैं. वहीं, जिला में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में स्किल रजिस्टर पोर्टल शुरू, 14 हजार युवाओं ने किया पंजीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details