हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में टैंकर और बाइक की टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे

चंडीगढ़-मानली नेशनल हाईवे पर टैंकर और बाइक के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि टैंकर चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया है. मृतक की पहचान मंजल निवासी हैदराबाद के रुप में हुई है.

one man died in road accident
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 21, 2021, 6:47 PM IST

सुंदरनगर : चंडीगढ़-मानली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के भवाना में टैंकर और बाइक के बीच भिंड़त हो गई है. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि टैंकर चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर टैंकर चालक की तलाश में अभियान छेड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में दर्ज कराई प्राथमिकी में राम ने कहा है कि दोपहर करीब 12 बजे बिलासपुर की ओर जा रहे टैंकर ने गलत दिशा से तेज रफ्तार में आकर मंडी की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बाइक सवार मंजल निवासी हैदराबाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम

वहीं, सूचना मिलने के बाद स्थानीय निवासी घटनास्थल पहुंचे और घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भेजा, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई रेफर किया और पीजीआई ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन फीस बढ़ी, सरकार ने कोविड शुल्क लगाने की दी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details