सुंदरनगर : चंडीगढ़-मानली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के भवाना में टैंकर और बाइक के बीच भिंड़त हो गई है. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि टैंकर चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर टैंकर चालक की तलाश में अभियान छेड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में दर्ज कराई प्राथमिकी में राम ने कहा है कि दोपहर करीब 12 बजे बिलासपुर की ओर जा रहे टैंकर ने गलत दिशा से तेज रफ्तार में आकर मंडी की ओर जा रही बाइक को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बाइक सवार मंजल निवासी हैदराबाद गंभीर रूप से घायल हो गया.