धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर के शिवद्वाला में एक ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार होमगार्ड का जवान घायल हो गया. घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे मंडी क्षेत्रिय अस्पताल रेफर किया गया है. अस्पताल में होमगार्ड का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार ईंट से भरा ट्रक बसाहीधार की ओर जा रहा था. शिवद्वाला के पास पंहुचते ही स्कूटी से अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे होमगार्ड जवान विनोद कुमार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में होमगार्ड घायल हो गया.
इसके बाद होमगार्ड जवान को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया और इस हादसे की सूचना धर्मपुर पुलिस थाना को भी दे दी गई. धर्मपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होमगार्ड जवान को सरकाघाट रेफर कर दिया गया. फिर वहां से उसे मंडी क्षेत्रिय अस्पताल रेफर किया गया है. जहां होमगार्ड का उपचार चल रहा है.