हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BSL परियोजना में ड्यूटी पर गया कर्मचारी लापता, जांच में जुटी पुलिस - mandi person missing

बीएसएल परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी दो दिन पहले ड्यूटी पर गया था, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटा है. इस पर परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कहा की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

BSL Project sundernagar
BSL Project sundernagar

By

Published : Jun 12, 2020, 10:02 PM IST

सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर में अपनी ड्यूटी पर गए एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है. व्यक्ति के लापता होने से लोग सकते में हैं. परिजनों ने व्यक्ति के लापता होने की शिकायत बीएसएल पुलिस थाना में दर्ज करवाई है.

जानकारी के अनुसार बीएसएल परियोजना में कार्यरत एक कर्मचारी दो दिन पहले ड्यूटी पर गया था, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटा है. परिवार ने उसकी हर जगह तलाश की जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है.

इस मामले में सुनीता कुमारी पत्नी बलविंद्र सिंह ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति 9 जून को घर से ड्यूटी पर गया था, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा है. उन्होंने उसकी हर जगह तलाश की है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. लापता व्यक्ति का हर जगह पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घर से जाने के बाद लापता व्यक्ति ने अपने बेटे को फोन के माध्यम से सूचित किया था कि वह देर शाम तक घर लौट आएगा, लेकिन चार दिन के बाद भी लापता व्यक्ति घर नहीं लौटा है.

ये भी पढ़ें-लाहौल में पाए जाने वाले छरमा से बनेगी कोरोना से लड़ने वाली दवा, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

ये भी पढ़ें-CM जयराम ने धर्मशाला के पत्रकारों को किया संबोधित, मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर लगाया ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details