मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिला के जोगिंद्रनगर क्षेत्र का एक व्यक्ति रविवार को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से वापस लौटा था और संस्थागत क्वारंटाइन में था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद अब संक्रमित को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 22 जून को दिल्ली से आया था और 26 जून को इसका सैंपल लिया गया था. जोकि जांच में अब पॉजिटिव पाया गया है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कोरोना पॉजिटिव केस आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.