हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जोगिंद्रनगर में एक कोरोना पॉजिटिव आया सामने , दिल्ली से लौटा है व्यक्ति - Institutional quarantine

रविवार को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर क्षेत्र का एक व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से वापस लौटा था और संस्थागत क्वारंटाइन में था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद अब संक्रमित को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है.

medical college mandi
medical college mandi

By

Published : Jun 28, 2020, 7:18 PM IST

मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिला के जोगिंद्रनगर क्षेत्र का एक व्यक्ति रविवार को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से वापस लौटा था और संस्थागत क्वारंटाइन में था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद अब संक्रमित को नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 22 जून को दिल्ली से आया था और 26 जून को इसका सैंपल लिया गया था. जोकि जांच में अब पॉजिटिव पाया गया है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कोरोना पॉजिटिव केस आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

बता दें कि मंडी जिला में अब तक कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आ चुके हैं. मौजूदा समय में पांच कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 21 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं, मंडी जिला में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

गौर रहे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है. वहीं 11 लोग बाहर भेजे जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 500 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

पढ़ें:विदेशों तक पहुंचेगी बिलासपुर में तैयार हुई पीपीई किट, 450 रुपये होगी कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details