हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI : 10 किलो अफीम डोडे के साथ एक गिरफ्तार, पहले भी कई मामले हुए दर्ज - मंडी में अफीम डोडे के साथ गिरफ्तार

पुलिस थाना औट टीम ने एक युवक को 10 किलो अफीम डोडे की खेप के साथ गिरफ्तार (One arrested with opium dode ) किया है. मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय इस युवक का नाम योग राज पुत्र टैहल दास निवासी गांव डमसेहड़ डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है.

MANDI
MANDI

By

Published : Jun 22, 2022, 9:11 AM IST

मंडी:पुलिस थाना औट टीम ने एक युवक को 10 किलो अफीम डोडे की खेप के साथ गिरफ्तार किया (One arrested with opium dode )है. मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय इस युवक का नाम योग राज पुत्र टैहल दास निवासी गांव डमसेहड़ डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है.

पहले कई मामले दर्ज:उक्त युवक नगवाईं में योगी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है. इस युवक के खिलाफ पहले एनडीपीएस के 3, शराब का 1 और गैम्बलिंग का 1 मामला दर्ज है. पुलिस की इसपर काफी दिनों से नजर थी.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक अफीम डोडे की 10 किलो की खेप लेकर आ रहा है.

चार दिन की रिमांड पर आरोपी:पुलिस टीम ने उक्त युवक की धरपकड़ शुरू की. जब यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इससे 10 किलो अफीम डोडे की खेप बरामद की गई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से इसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान: शिक्षकों में ढूंढना होगा 'अमिताभ बच्चन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details