मंडी:पुलिस थाना औट टीम ने एक युवक को 10 किलो अफीम डोडे की खेप के साथ गिरफ्तार किया (One arrested with opium dode )है. मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय इस युवक का नाम योग राज पुत्र टैहल दास निवासी गांव डमसेहड़ डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है.
पहले कई मामले दर्ज:उक्त युवक नगवाईं में योगी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है. इस युवक के खिलाफ पहले एनडीपीएस के 3, शराब का 1 और गैम्बलिंग का 1 मामला दर्ज है. पुलिस की इसपर काफी दिनों से नजर थी.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक अफीम डोडे की 10 किलो की खेप लेकर आ रहा है.