मंडीःजिलासदर ब्लॉक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 3 साल बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. गुरुवार को नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्हें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार सौंपने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया.
इस दौरान नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि वे सदर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे, ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके. वहीं, कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सदर कांग्रेस ब्लॉक में 2017 से पहले कोई गुटबाजी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर पार्टी हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे.