धर्मपुर:जिला मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंगा गांव के किसान ओम प्रकाश द्वारा सब्जी उगाने में हर बार नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं. इस बार ओम प्रकाश लौकी की फसल उगाने से चर्चा में है उन्होंने दो बेल लौकी की उगाई है और इस में सौ से ज्यादा लौकी लगी हैं
गौरतलब है कि ओम प्रकाश इससे पहले भी 7 सात किलो गोभी का फूल उगाने से सुर्खियां बटोर चुका है. यह पूरी तरह से जैविक खेती करता है और अपने खेती व सब्जियों के लिए जैविक खाद का उपयोग ही करता है. ओमप्रकाश द्वारा सब्जी उगाने से साल में 40 से 50 हजार रूपये सब्जी उगाने से कमाई कर लेता है.