हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर के किसान ओम प्रकाश ने जैविक खेती से तैयार की लौकी की बंपर फसल

ओम प्रकाश इससे पहले भी 7 सात किलो गोभी का फूल उगाने से सुर्खियां बटोर चुका है. यह पूरी तरह से जैविक खेती करता है और अपने खेती व सब्जियों के लिए जैविक खाद का उपयोग ही करता है. ओम प्रकाश सब्जी उगाकरसाल में 40 से 50 हजार रूपये की कमाई कर लेता है.

किसान ओम प्रकाश
फोटो.

By

Published : Jul 15, 2020, 9:55 PM IST

धर्मपुर:जिला मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंगा गांव के किसान ओम प्रकाश द्वारा सब्जी उगाने में हर बार नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं. इस बार ओम प्रकाश लौकी की फसल उगाने से चर्चा में है उन्होंने दो बेल लौकी की उगाई है और इस में सौ से ज्यादा लौकी लगी हैं

गौरतलब है कि ओम प्रकाश इससे पहले भी 7 सात किलो गोभी का फूल उगाने से सुर्खियां बटोर चुका है. यह पूरी तरह से जैविक खेती करता है और अपने खेती व सब्जियों के लिए जैविक खाद का उपयोग ही करता है. ओमप्रकाश द्वारा सब्जी उगाने से साल में 40 से 50 हजार रूपये सब्जी उगाने से कमाई कर लेता है.

फोटो.

ओम प्रकाश का कहना कि वह इन सब्जियों के लिए गोमूत्र व खट्टी लस्सी का प्रयोग करते हैं. वहीं, कीड़ों से बचाने के लिए साथ ही उनका कहना है कि वे सब्जी उगाने का कार्य शौकिया तौर पर करते हैं. इसके अलावा ओम प्रकाश कुत्तों को ट्रेनिंग देने में भी दक्ष हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच बागवानों पर एक और आफत, बगीचों में 'स्कैब' की दस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details