सुंदरनगर: देशभर में लागू होने जा रही नई शिक्षा नीति के तहत अब हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभागों ने भी कुछ अहम बदलाव करने की सोची है. तकनीकी शिक्षा विभाग आईटीआई में चल रहे ऐसे सभी ट्रेड बंद करने पर विचार चल रहा है, जिनका अब कोई औचित्य नहीं रहा है. ये जानकारी तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
बता दें कि आज तकनीकी शिक्षा निदेशालय में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इसी बीच डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि आज ऐसी तकनीकी शिक्षा की जरूरत है, जिससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि आज आईटीआई में बहुत से ऐसे कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है, इसलिए इन कोर्स को हटाकर नए कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.