हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 83 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत, आंकड़ा पहुंचा 275 - corona deaths nerws

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात कोरोना संक्रमण के चलते चंबा के 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग और भी कई बीमारियों से ग्रसित था. बुजुर्ग की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 275 हो गया है.

nerchowk Medical College
नेरचौक मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 22, 2020, 9:45 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात कोरोना संक्रमण के चलते चंबा के 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.

मृतक बुजुर्ग और भी कई बीमारियों से ग्रसित था. बुजुर्ग की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 275 हो गया है. जानकारी देते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि कोरोना के चलते एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक चंबा का रहने वाला था और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था.

आप को बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. कांगड़ा में सबसे ज्‍यादा 59, शिमला 58, सोलन 36 और मंडी में 34 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है, जिससे सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि कोरोना महामारी के कारण अभी तक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोग ही मौत का शिकार हुए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 264 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details