मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात कोरोना संक्रमण के चलते चंबा के 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई.
मृतक बुजुर्ग और भी कई बीमारियों से ग्रसित था. बुजुर्ग की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 275 हो गया है. जानकारी देते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि कोरोना के चलते एक 83 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक चंबा का रहने वाला था और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित था.