हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

video: कंडक्टर ने बुजुर्ग महिला से पूछा तुम्हारा किराया कौन देगा, बोली- तेरा बाप, मेरा पति है प्रधान - मंडी

बस में सवार बुजुर्ग महिला ने किराया देने से इनकार कर दिया. कंडक्टर ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि आपका और बच्चों का किराया कौन देगा इस पर बुजुर्ग महिला ने कहा कि तेरा बाप देगा. बुजुर्ग महिला यह कहती सुनाई दे रही है कि सड़क निर्माण के लिए उन्होंने अपनी जमीनें दी हैं

फोटो.

By

Published : Jul 18, 2019, 1:18 PM IST

मंडी: बस में सफर कर रही एक बुजुर्ग महिला यात्री का वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बुजुर्ग महिला कंडक्टर के साथ हंसी-मजाक में गाली-गालौज भी कर रही है. बस किराया देने के बाद कंडक्टर ने बुजुर्ग महिला का वीडियो बना लिया.

वीडियो के मुताबिक बस में सवार बुजुर्ग महिला ने किराया देने से इनकार कर दिया. कंडक्टर ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि आपका और बच्चों का किराया कौन देगा इस पर बुजुर्ग महिला ने कहा कि तेरा बाप देगा. बुजुर्ग महिला यह कहती सुनाई दे रही है कि सड़क निर्माण के लिए उन्होंने अपनी जमीनें दी हैं और तब जाकर यह सड़क बन पाई है. महिला खुद को इलाके के किसी सरपंच की पत्नी बता रही है.

बुजुर्ग महिला को इस बात का भी पता था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है. अंत में महिला कंडक्टर को वीडियो बंद करने की बात भी कहती हुई दिखाई दे रही है. बुजुर्ग महिला की बातों पर बस में बैठी अन्य सवारियां जमकर ठहाके मारती हुई सुनाई दे रही हैं.

वीडियो.

जब ईटीवी भारत ने इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की तो यह वीडियो मंडी जिला के रिवालसर का पाया गया. वीडियो बनाने वाले एचआरटीसी कंडक्टर बलवंत कुमार ने इसे करीब एक सप्ताह पहले बनाया था. बलवंत कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला जब भी बस में बैठती तो किराया नहीं देती थी. इसलिए उन्होंने इसका वीडियो बना दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुजुर्ग महिला ने नियमित किराया देना शुरू कर दिया है.

बलवंत ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने इसलिए बनाया है ताकि लोगों को इस बात का पता चल सके कि हर बार गलती कंडक्टर नहीं होती. कुछ सवारियां भी कंडक्टरों से बदतमीजी करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details