हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जोनल अस्पताल मंडी में नर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, गायनी वार्ड और लेबर रूम सील - Gayani Ward seal of Zonal hospital mandi

मंडी के जोनल अस्पताल के गायनी वार्ड में कार्यरत नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने गायनी वार्ड और लेबर रूम को 48 घंटों के लिए सील करने का फैसला लिया है.

mandi
मंडी

By

Published : Jul 28, 2020, 10:25 AM IST

मंडी: नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर जोनल अस्पताल के गायनी वार्ड और लेबर रूम को 48 घंटों के लिए सील कर दिया है. साथ ही कॉलेज और अस्पताल परिसर को समय-समय पर सेनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

वैकल्पिक रूप से तैयार किए वार्ड में 17 गर्भवती महिलाओं को शिफ्ट किया गया है, जबकि संपर्क में आए तीन चिकित्सकों और 12 स्टाफ नर्सिस को आइसोलेट किया गया है. राहत की बात है कि इन सभी की प्रारंभिक रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अस्पताल प्रबंधन ने गायनी वार्ड में एक दर्जन से अधिक मरीजों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. सैंपल की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दी जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि जोनल अस्पताल में आने वाले गायनी केसिस को नहीं लिया जाएगा, इसलिए सरकाघाट, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर के अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया गया है.

नेरचौक मेडिकल कॅालेज के अटेंडेंट के पॉजिटिव आने के बाद एडमिन ब्लॉक को भी दो दिन के लिए सील कर दिया गया है, क्योंकि 38 वर्षीय वार्ड अटेंडेंट पॉजिटिव निकला है और एक अन्य नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. साथ ही पीड़ित नर्स की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने कहा कि अस्पताल के गायनी वार्ड में एक स्टाफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लेबर रूम और गायनी वार्ड को सील कर दिया गया है और गर्भवती महिलाओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे वार्ड में इमरजेंसी लेबर रूम बनाकर महिलाओं को सुविधा प्रदान की गई है और बाहर से आने वाले गायनी केस को फिलहाल कुछ समय के लिए अन्य अस्पतालों में भेजने का निर्णय लिया गया है.

बता दें कि मंडी जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं.जिसमें से तीन गोहर, दो थुनाग और एक-एक सुंदरनगर, नेरचौक, सरकाघाट, लडभड़ोल और पधर क्षेत्र से संबंधित हैं. संक्रमितों में जोनल अस्पताल मंडी में गायनी वार्ड की स्टाफ नर्स और नेरचौक मेडिकल कॉलेज का अटेंडेंट और एक नर्स भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:चंबा में पंचायत प्रधान को बर्खास्त करने की मांग, चहेतों की फर्जी हाजिरी लगाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details