हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में टू व्हीलर सवार नहीं पहन रहे हेलमेट, 8 दिनों में कटे 827 चालान - मंडी पुलिस

मंडी में पुलिस ने टू व्हीलर चालक व उसके पीछे बैठने वाले के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है. टू व्हीलर पर पीछे बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने के चलते पुलिस ने आठ दिनों में 827 चालान काटे हैं.

Number of challans increase in Mandi
मंडी में टू व्हीलर सवार नहीं पहन रहे हेलमेट

By

Published : Nov 27, 2019, 1:33 PM IST

मंडी: जिला मंडी में पुलिस ने टू व्हीलर चालक व उसके पीछे बैठने वाले के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. टू व्हीलर चलाने वालों पर अभी तक पुलिस के आदेश का असर नहीं दिख रहा है जिसके चलते मात्र 8 दिनों में पुलिस ने 827 चालान काटे हैं.

बता दें कि यह सभी चालान टू व्हीलर पर पीछे बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने के लिए काटे गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चालान थाना सुंदरनगर की टीम ने काटे हैं जबकि सबसे कम चालान जंजैहली पुलिस थाना के तहत काटे गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बीएसएल थाना सुंदरनगर ने 198 जबकि टीटीआर की टीम ने 163 और जंजैहली थाना की टीम ने मात्र 5 चालान काटे हैं. हाईवे टीम ने 29, सरकाघाट थाना ने 46, औट थाना ने 12, धर्मपुर थाना ने 8, पधर थाना ने 40, हटली थाना ने 15, महिला थाना की टीम ने 7, जोगिंद्रनगर थाना ने 75, बल्ह थाना ने 31, बीएसएल सुंदरनगर थाना ने 44, गोहर थाना ने 49, करसोग थाना ने 66 और सदर थाना ने 39 चालान काटे हैं.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला में 12 नवंबर से टू व्हीलर पर बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह अनिवार्यता टू व्हीलर पर बैठने वाली सवारी की सुरक्षा के लिए की गई है. एसपी के अनुसार टू व्हीलर की दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौत सिर पर चोट लगने के कारण होती हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह हेलमेट का इस्तेमाल चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करें.

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details