हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जवाहर पार्क में डटे व्यापारियों पर कार्रवाई की तैयारी में नगर परिषद सुंदरनगर, जानें पूरा मामला - नगर परिषद सुंदरनगर

नगर परिषद सुंदरनगर राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले एवं देवता सुंदरनगर मेले ( state level Nalwar fair in sundernagar) के लिए जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस देने के उपरांत भी मैदान में डटे रहने के खिलाफ अब नगर परिषद व्यापारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है. वहीं, इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मैदान खाली नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Notice to the traders who did not remove the stalls in sundernagar
जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस.

By

Published : May 3, 2022, 3:41 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले एवं देवता सुंदरनगर मेले ( state level Nalwar fair in sundernagar) के लिए जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस देने के उपरांत भी मैदान में डटे रहने के खिलाफ अब नगर परिषद व्यापारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है. नगर परिषद सुंदरनगर (Municipal Council Sundernagar) ने 24 घंटे के भीतर मैदान को खाली करने के आदेश देने के साथ व्यापारियों के बिजली और पानी के कनेक्शन बुधवार को काटने का फरमान जारी कर दिया है.

नगर परिषद ने सख्त लहजे में वीरवार को व्यापारियों के सामान को जब्त करने के भी आदेश दिए हैं. नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मैदान खाली नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अपना सामान नहीं समेटा और मेला मैदान खाली नहीं किया तो प्रशासन और नगर परिषद सख्ती से निपटेगा. साथ ही सामान भी जब्त किया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस.

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को मैदान को 28 अप्रैल तक खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक मैदान को खाली नहीं किया गया है. अब मैदान को खाली करने के लिए कहा है. बता दें कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च और देवता मेला 6 से 10 अप्रैल तक मनाया गया था, लेकिन कारोबारी एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी भी मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे में मैदान में होने वाली कई गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.

जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस

ये भी पढ़ें:एक्शन मोड में नाहन नगर परिषद, किराये का भुगतान न करने वालों की दुकानें होंगी खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details