मंडी:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने बल्हघाटी के डडौर में रविवार को प्रदेश शिक्षक महासंघ (Himachal Pradesh Teachers Federation) के प्रांत अधिवेशन को संबोधित किया. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा की प्रदेश भर में एसएमसी के तहत तैनात 2,555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा. उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षकों को तैनाती नहीं दी जाएगी.
सीएम जयराम ने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता और सरकार इनके बारे में पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि पहले एमएससी शिक्षकों (SMC teachers) के स्थान पर अन्य शिक्षकों को तैनाती दे दी जाती थी. जिससे उन पर रोजगार का संकट पैदा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा. इस वर्ग पर कोई विपदा नहीं आने दी जाएगी.