मंडी:नगर निगम मंडी में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में 15 वार्डों से कुल 75 उम्मीदवार मैदान में है. सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं और अपने पक्ष में वोट भी मांग रहे हैं. शहर के विभिन्न भागों में विकास की बात की जाए तो कहीं भी सुनियोजित तरीके से विकास नहीं हो पाया है और शहर में दशकों पुरानी समस्या आज जस की तस बनी हुई है.
समस्याओं का अंबार
ईटीवी भारत की टीम ने नगर निगम के वार्ड नंबर 12 भगवाहन में लोगों की समस्याओं को जाना. भगवाहन वार्ड के ईशान सेन ने बताया कि यहां कहीं भी गाड़ी पार्क करने की जगह नहीं है, जिससे स्थानीय निवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इशांत शर्मा का कहना है कि स्थानीय निवासी आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं. शहर में कई लोग आवारा कुत्तों और बंदरों की वजह से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. उनके वार्ड में इनका आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है.