सरकाघाट/मंडी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकाघाट बाजार में इन दिनों लोगों की चहल-पहल कम हो गई है. इस वजह से बाजारों में रौनक गायब हो चुकी है. आलम ये है कि दुकानों में बैठे कारोबारी रोजाना ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग बाजार पहुंच रहे हैं. इस वजह से एक बार फिर से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है.
खरीददार ना आने से कारोबारियों को नुकसान
कारोबारी संजय और मनोज ने बताया कि बाजार में इन दिनों लोगों की चहल-पहल कम होने से कारोबार पर असर पड़ा है. पहले सुबह और शाम के समय लोग बाजार में दिख भी जाते हैं, लेकिन अब लोग कम ही बाजार आ रहे हैं. अगर कुछ दिनों तक ऐसा ही रहा तो हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी.