मंडी: बहुचर्चित निर्भया गैंग रेप मामले में मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी दोषियों को फांसी की सजा सुनाई, चारों आरोपियों को 22 जनवरी सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी. अदालत के इस फैसला का हिमाचल वासियों ने स्वागत किया है. इसी कड़ी में जिला के उपमंडल सुंदरनगर के लोगों ने इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए खुशी जाहिर की है.
समाज सेवी विनोद स्वरूप का कहना है कि पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा ये जो फैसला सुनाया गया है, वो ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि इससे हर व्यक्ति इस तरह के काम करने से पहले लाख बार सोचेगा और अब प्रदेश की हर बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर की सड़कों पर खतरनाक हुआ सफर: एक कार खाई में गिरी, दूसरी हवा में लटकी