मंडी:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही (Himachal Mukhyamantri Swavalamban Yojana) है. हिमाचल सरकार की इस योजना से प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं, जिला मंडी के करसोग में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवा आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. योजना का लाभ उठाकर बेरोजगार युवा व्यवसाय के क्षेत्र में उतर कर न केवल बेरोजगार की जंजीरों को तोड़ रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं.
निहारिका शर्मा युवाओं के लिए बनी प्रेरणा: उपमंडल के चुराग की एक ऐसी ही युवा निहारिका शर्मा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी (Mukhyamantri Swavalamban Yojana in karsog) है. वह न सिर्फ युवाओं की प्रेरणा बन रही है बल्की युवाओं को रोजगार भी दे रही हैं. निहारिका ने कारोबार आरंभ करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चुराग से साढ़े 19 लाख का ऋण लेकर फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में कदम रखा.
2021 से किया कार्य शुरू:हालांकि कोविड की वजह से काम शुरू करने में कुछ मुश्किलें जरूर आई, लेकिन निहारिका ने हिम्मत नहीं हारी और अप्रैल 2021 में विशन राज फार्मास्यूटिकल के नाम से आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का कार्य शुरू (Niharika Sharma of mandi) किया. आज बहुत से शिक्षित युवा अब कुछ हजार की सरकारी नौकरी के पीछे न भाग कर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का फायदा उठाकर व्यवसाय के क्षेत्र में लाखों की कमाई कर रहे हैं.