हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निहरी-बलग Bus को सीएम ने दिखाई थी हरी झंडी, लेकिन आज तक लोगों ने दोबारा नहीं देखी बस - himachal pradesh news

सुंदरनगर के तहत आने वाले निहरी-बलग सड़क मार्ग (Nihari to balag bus route closed) पर तकरीबन 6 माह पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निगम की बस को लोगों की सुविधा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन आज तक दोबारा इस रूट पर निगम की बस वापस नहीं लौटी. आज भी बलग पंचायत व इसके आस-पास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीण निहरी-बलग सड़क पर बस चलने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 10 वर्ष पहले सड़क को विभाग द्वारा पक्का भी कर दिया गया और जुलाई 2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क पर परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ताकि लोगों को सुविधा प्रदान हो सके, लेकिन हैरानी की बात है कि आज तक सड़क पर परिवहन निगम की बस वापस नहीं लौट पाई.

Nihari to balag bus route closed
फोटो.

By

Published : Dec 28, 2021, 5:11 PM IST

सुंदरनगर:विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के तहत आने वाले निहरी-बलग सड़क मार्ग पर तकरीबन 6 माह पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निगम की बस को लोगों की सुविधा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन आज तक दोबारा इस रूट (Nihari to balag bus route closed) पर निगम की बस वापस नहीं लौटी. जिस कारण लोगों स्कूल के अध्यापकों व छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसको लेकर ग्रामीणों में परिवहन निगम प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष पनप रहा है. आज भी बलग पंचायत व इसके आस-पास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीण निहरी-बलग सड़क पर बस चलने का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय निवासी मनोज कुमार, विदया लाल, देश राज, खेम राज, ओम प्रकाश गर्ग ल, नीम चंद, प्रकाश चंद, खेमराज, महेंद्र कुमार, दलीप कुमार,संत राम, घनशयाम व राज कुमार ने बताया कि निहरी से बलग सड़क का निर्माण करीब 20 वर्ष पहले किया गया था.

पिछले 10 वर्ष पहले सड़क को विभाग द्वारा पक्का भी कर दिया गया और जुलाई 2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क पर परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि लोगों को सुविधा प्रदान हो सके, लेकिन हैरानी की बात है कि आज तक सड़क पर परिवहन निगम की बस वापस नहीं लौट पाई.

बस सुविधा न होने से लोगों को निहरी व सुंदरनगर अस्पताल व अपने निजी कार्यों के लिए हजारों रुपये खर्च कर जाना पड़ता है. जिस कारण स्थानीय लोगों को इस महंगाई में दौर में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से मांग की है कि बस को सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि स्थानीय लोगों, स्कूली छात्रों व अध्यापकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

बता दे कि सड़क पर नियमित तरीके से सरकारी बस चले तो क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फायदा होगा, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद अभी तक बस नहीं चल पाई है. आरएम पीयूष शर्मा ने कहा कि फाइल आरटीओ के पास क्लियरेंस के लिए गई है. जल्दी ही फाइल ओके होगी और उसके तुरंत बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-HP Masters Athletics Championship: 73 वर्षीय जीआर गुलशन ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झटके चार गोल्ड मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details