सुंदरनगर:विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के तहत आने वाले निहरी-बलग सड़क मार्ग पर तकरीबन 6 माह पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निगम की बस को लोगों की सुविधा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लेकिन आज तक दोबारा इस रूट (Nihari to balag bus route closed) पर निगम की बस वापस नहीं लौटी. जिस कारण लोगों स्कूल के अध्यापकों व छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसको लेकर ग्रामीणों में परिवहन निगम प्रदेश सरकार के प्रति भारी रोष पनप रहा है. आज भी बलग पंचायत व इसके आस-पास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीण निहरी-बलग सड़क पर बस चलने का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय निवासी मनोज कुमार, विदया लाल, देश राज, खेम राज, ओम प्रकाश गर्ग ल, नीम चंद, प्रकाश चंद, खेमराज, महेंद्र कुमार, दलीप कुमार,संत राम, घनशयाम व राज कुमार ने बताया कि निहरी से बलग सड़क का निर्माण करीब 20 वर्ष पहले किया गया था.
पिछले 10 वर्ष पहले सड़क को विभाग द्वारा पक्का भी कर दिया गया और जुलाई 2021 में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क पर परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि लोगों को सुविधा प्रदान हो सके, लेकिन हैरानी की बात है कि आज तक सड़क पर परिवहन निगम की बस वापस नहीं लौट पाई.