हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के काम में तेजी लाने... सड़कों से पानी की निकासी की व्यवस्था करने के आदेश जारी - मनाली फोरलेन परियोजना

मंडी में मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में फोरलेन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया. मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन परियोजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/himachal-pradesh-nle/finalout/01-October-2019/4617331_mnd.mp4

By

Published : Oct 1, 2019, 9:33 PM IST

मंडी: मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन परियोजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में फोरलेन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और परियोजना से जुड़ी अड़चनों को जल्द निपटाने को कहा.

बैठक में परियोजना को गति देने में आ रही समस्याओं व अड़चनों के हल करने को लेकर चर्चा की गई. मंडलायुक्त में नेरचौक से मंडी सड़क की खस्ता हालत के मुद्दे पर परियोजना निदेशक को सड़क की स्थिति सुधारने के लिए जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क ठीक करने के साथ-साथ वहां पानी की निकासी की व्यवस्था पर भी ध्यान दें.

सुंदरनगर से पंडोह तक की सड़क को सुधारने का काम करें. उपायुक्त मंडी ने ये मामला बैठक में उठाया था. इस पर परियोजना निदेशक ने अवगत करवाया कि उन्होंने इसे लेकर कंपनी को काम सौंप दिया है और अगले एक हफ्ते के भीतर नेरचौक से मंडी सड़क को ठीक कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मंडी-पंडोह सड़क पर भी अगले एक हफ्ते में अस्थाई पैच का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस सड़क की मरम्मत का काम दिवाली से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

वीडियो

लोगों के मकानों को पैदा हुए खतरे का लिया संज्ञान

मंडलायुक्त ने मंडी और कुल्लू जिले में परियोजना के काम के चलते कई जगहों पर कटिंग के कारण पहाड़ी में आई दरारों से लोगों के मकानों को पैदा हुए खतरे के मामले में परियोजना निदेशक को ऐसे परिवारों के लिए जल्द रिहाइश की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए एनएचएआई इन परिवारों के जमीन अधिग्रहण व मुआवजे का मामला बनाए.

भवनों को हटाने की प्रक्रिया में लाएं तेजी

मंडलायुक्त ने हाथीधार से बजौरा और नेरचौक से पंडोह तक परियोजना की जद में आने वाले भवनों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. उन्होंने परियोजना निदेशक को कहा कि जिन मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है, उन भवनों को गिराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर अक्टूबर महीने में कार्ययोजना बना लें.

इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि कुल्लू जिले में सड़क डिजाईन व अलाइनमेंट से जुड़े मुद्दों के निपटारे के लिए कुल्लू प्रशासन, एनएचएआई और भूमि अधिग्रहण अधिकारी 4 अक्तूबर को संबंधित क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करें और मामलों को सुलझाएं. उन्होंने परियोजना निदेशक को फोरलेन में बनाई जा रही सुरंगों की मजबूती और पानी निकासी के काम को गम्भीरता से लेने को कहा.

उन्होंने एनएचएआई को निर्माण कार्य के मलबे की डंपिंग के लिए लोक निर्माण विभाग की सम्पर्क सड़कों का प्रयोग करने के मामले में उन सभी संपर्क सड़कों की मुरम्मत तय करने को कहा.

ये भी पढ़ें- लैपटॉप खरीद मामले में HC ने हिमाचल सरकार से मांगा जवाब, इस दिन होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details