मंडी:यदि हिमाचल प्रदेश मेंनवगठित हिमाचल जनता पार्टी की सरकार बनती है तो हम नेताओं की पेंशन बंद कर कर्मचारियों की पेंशन बहाल (newly formed Himachal Janta Party) करेंगे. हिमाचल जनता पार्टी के अध्यक्ष पवन कटोच ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यहा बात कही (HIMACHAL ASSEMBLY ELECTION 2022) है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी 25 से 30 वर्ष तक सरकारी सेवा में रहने के बाद भी पेंशन का हकदार नहीं होता, जबकि विधायक एक बार चुने जाने के बाद ताउम्र पेंशन का हकदार होता है.
यदि किसी नेता को पेंशन देनी भी होगी तो उसके लिए उसका कम से कम 25 वर्ष का सेवाकाल देखने के बाद एक तय सीमा में पेंशन दी (Himachal Janta Party Press conference) जाएगी. पवन कटोच ने बताया नेताओं की पेंशन बंद करने की व्यवस्था को उन्होंने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है. वहीं हिमाचल जनता पार्टी ने जातिगत आरक्षण जैसी व्यवस्था को समाप्त करके आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही है.