हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ट्रैफिक जाम को लेकर करसोग प्रशासन सख्त, जारी किए ये आदेश - new traffic guideline

करसोग पुलिस ने बस स्टैंड के पास कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे वाहन खड़े किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति अपने वाहन लगाता है, तो उसका चालान काटा जाएगा.

new traffic guidelines issued in karsog
करसोग पुलिस

By

Published : Sep 3, 2020, 12:47 PM IST

मंडीःकरसोग बस स्टैंड में रोजाना लगने वाले जाम को लेकर पुलिस अब सख्त हो गई है. लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए करसोग पुलिस ने बस स्टैंड के पास कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे वाहन खड़े किए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई आदेशों की अवहेलना करता है तो उसका चालान काटा जाएगा. बस स्टैंड से सूद गेस्ट हाउस, बस स्टैंड से पोस्ट ऑफिस की तरफ जाने वाली सड़क और पुलिस थाना मार्ग के किनारे अब वाहन खड़े नहीं किए जा सकेंगे. इन स्थानों पर वाहन खड़ा करने पर चालान काटा जाएगा. इस बारे में पुलिस ने वाहन चालकों को सूचित कर दिया है. यही नहीं पुलिस ने लोगों को इस ममाले को लेकर जागरूक भी किया है.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग में लगातार सड़कों पर वाहनों का दवाब बढ़ता जा रहा है. हालत ये की वाहनों की बढ़ती संख्या के आगे अब सड़कें तंग होने लगी है. खासकर ऑफिस टाइम में हालात और भी खराब हो जाते हैं. यहां बस स्टैंड के आसपास सड़क के किनारे वाहन खड़े करने से रोजाना लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में अब पुलिस को बस स्टैंड के आसपास सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा न किए जाने का निर्णय लेना पड़ा है.

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक अभियान भी चलाया है. इसके तहत 5 सितंबर तक जगह-जगह पर चालकों को जागरूक किया जाएगा. 6 से 12 सितंबर तक नियमों की पालना न करने पर चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा. इसके बाद 13 सितंबर से अगर कोई भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो पुलिस ऐसे लोगों के चालान काटेगी.

वहीं, ट्रैफिक हवलदार ने बताया कि बस स्टैंड के नजदीक रोजाना जाम लग रहा है. इसको देखते हुए बस स्टैंड के आसपास सड़क के किनारे अब वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकरसोग में पानी का बिल जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने भेजा नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details