सुंदरनगर:मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई 7 लोगों की मौतों के बाद हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में धरे गए सुंदरनगर के भनवाड़ निवासी सरगना नरेंद्र कुमार उर्फ कालू से रिमांड में मिली जानकारी के बाद सुंदरनगर पुलिस ने नलवाड़ मैदान में खड़ी की गई कार से 19 पेटी और संतरा ब्रांड (वीआरवी फूलस) बरामद की है.
इधर, पुलिस ने कांगड़ा, बिलासपुर व हमीरपुर के चार (Mandi liquor case) लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया है. इनके भी इस गोरखधंधे में शामिल होने की आंशका है. जानकारी के अनुसार नकली संतरा ब्रांड शराब मामले में धरे गए अनेक सरगनाओं में शामिल सुंदरनगर के नरेंद्र कुमार उर्फ कालू जो पुलिस रिमांड में चल रहा है से हुई पूछताछ के बाद सुंदरनगर पुलिस ने नगर परिषद के सलाह वार्ड स्थित नलवाड़ मैदान में खड़ी उसकी इंडिको कार (एचपी69/2061) से सोमवार रात को 19 पेटी नकली संतरा ब्रांड और बरामद की है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.