मंडीःजिला मंडी केनेरचौक में मंगलवार को बाजार के व्यापारी रेहड़ी-फड़ी वालों के विरोध में सड़कों पर उतरे और इन्हें हटाने की जोरदार मांग की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि त्योहारों के सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले सड़कों के किनारे अपना बाजार जमा कर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा की एक लंबे अरसे से व्यापारियों द्वारा प्रशासन इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नहीं हटाया गया. व्यापारियों के सड़क पर उतरने के बाद हालात बिगड़ते देख एसडीएम आशीष शर्मा व बल्ह थाना प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस जवानों सहित घटनास्थल पर पहुंचे और रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त कर कार्रवाई की गई.
वहीं, नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि त्योहारी सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले लोग यहां पर सड़क के किनारे कब्जा जमा कर बैठ गए हैं, जिससे दुकानदारों का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. रेहड़ी-फड़ी वालों ने सड़क के किनारों पूरी तरह से घेर कर रखा है और अगर व्यापारी अपनी गाड़ी सड़क पर लगाता है तो पुलिस उसका चालान काट रही है.