हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में लापता छात्र का नहीं मिला कोई सुराग, बीएसएल नहर में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

मंडी जिला के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 15 वर्षीय नाबालिग छात्र के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के मामले में (Sundernagar School Boy missing) नया मोड़ आ गया है. लापता आस्तिक का स्कूल बैग बीएसएल नहर के किनारे दयारगी में मिलने के बाद एनडीआरएफ ने वीरवार को यहां सर्च अभियान शुरू किया था. लेकिन पहले दिन एनडीआरएफ के गोताखोरों के हाथ खाली रहे, जबकि शुक्रवार को किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान भी NDRF टीम के (Kidnapping case in Sundernagar ) हाथ अभी तक खाली हैं.

Sundernagar  School Boy missing
सुंदरनगर में छात्र लापता

By

Published : Dec 10, 2021, 4:59 PM IST

मंडी: मंडी जिला के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 15 वर्षीय नाबालिग छात्र के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के मामले में (Sundernagar r School Boy missing) नया मोड़ आ गया है. लापता आस्तिक का स्कूल बैग बीएसएल नहर के किनारे दयारगी में मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ के माध्यम से वीरवार को सर्च अभियान शुरू किया गया था, लेकिन पहले दिन एनडीआरएफ के गोताखोरों के हाथ खाली रहे और शुक्रवार को एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया गया. लेकिन अभी तक NDRF टीम के (Kidnapping case in Sundernagar ) हाथ खाली हैं.

बता दें कि लापता आस्तिक बीते सोमवार को अपने स्कूल गया था (NDRF Search operation Sundernagar ) और उसके बाद अभी तक आस्तिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहींं, बेटे को हर जगह ढूंढने के बाद परिजनों ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज करवा दी है और आशंका जताई है कि उनके बच्चे का किसी ने अपहरण कर लिया है.

वीडियो.

मामले में लापता नाबालिग को सीसीटीवी फुटेज में सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड में देखा गया है. पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा बग्गी क्षेत्र में अपने (Mahaveer School Sundernagar missing Student) चाचा के घर में रहता है. 6 दिसंबर को अपने चाचा के घर से सुंदरनगर स्कूल के लिए रवाना हुआ, लेकिन उसके बाद से उनके बेटे के बारे कुछ पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग, धर्मशाला पहुंचे हजारों की संख्या में लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details