हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेगा प्रदूषण जागरूकता पखवाड़ा: छात्रों ने कुछ यूं दिए वातावरण बचाने के संदेश - वातावरण

एनसीसी कैडेट्स ने क्रिएटिव आइडियाज के साथ चित्रकला व डेकलामेशन के जरिए प्रदूषण से वातावरण को बचाने का संदेश दिया. 1 से 11 जुलाई तक प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए मेगा जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 11, 2019, 2:25 PM IST


मंडी: वल्‍लभ कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने चित्रकला व डेकलामेशन से वातावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश दिया. मेगा प्रदूषण जागरूकता पखवाड़े के समापन अवसर पर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली भी निकाली और विभिन्‍न माध्‍यमों से जागरूकता फैलाई.

वीडियो

एनसीसी कैडेट्स ने क्रिएटिव आइडियाज के साथ चित्रकला व डेकलामेशन के जरिए प्रदूषण से वातावरण को बचाने का संदेश दिया. बता दें कि 1 से 11 जुलाई तक प्रदूषण के खिलाफ मेगा जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें प्रदूषण को लेकर जागरूकता फैलाई गई. लेफ्टिनेंट स्‍मृति ठाकुर ने बताया कि मेगा प्रदूषण जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है.

बता दें कि पहाड़ में बढ़ता प्रदूषण चिंताजनक हो गया है जिसकी वजह से ग्‍लेशियर पिघलने लगे हैं. यदि समय रहते पहाड़ में प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया गया तो ये गंभीर समस्‍या बन सकती है. यही वजह है कि लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि वे भी अभी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details