मंडीः जिला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 'निर्वाचन साक्षरता सशक्त लोकतंत्र' विषय पर आधारित जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित किया गया.
मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने की. वहीं, उन्होंने युवाओं से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया.
उन्होंने कहा कि मतदान में भागीदारी से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है. साथ ही कहा कि 18 वर्ष की आयु वाले सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं.
इस मौके पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता पर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.