हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, SDM ने युवाओं से की ये अपील - मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करेंगे युवा sdm निवेदिता

जिला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 'निर्वाचन साक्षरता सशक्त लोकतंत्र' विषय पर आधारित जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित किया गया.

National Voters' Day celebrated in Mandi
मंडी में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By

Published : Jan 25, 2020, 6:03 PM IST


मंडीः जिला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 'निर्वाचन साक्षरता सशक्त लोकतंत्र' विषय पर आधारित जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आयोजित किया गया.
मतदाता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने की. वहीं, उन्होंने युवाओं से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान भी किया.

उन्होंने कहा कि मतदान में भागीदारी से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है. साथ ही कहा कि 18 वर्ष की आयु वाले सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं.

वीडियो रिपोर्ट
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ व उन्हें मताधिकार के महत्व को भी समझाना जरूरी है.

इस मौके पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता पर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में गुरू गोबिन्द पब्लिक स्कूल के हनी ने पहला, मॉडल गर्ल्स सीनियर सकैण्डरी स्कूल की सिमरन और गीतांजली ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं, निवेदिता नेगी, एसडीएम सदर मुख्यतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान, नायब तहसीदार पवन राणा, दीवान ठाकुर, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व युवा मतदाता भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेःपूर्ण राज्यत्व दिवस पर पेंशनर्स-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details