हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Wushu Championship: मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप का आगाज, 1300 खिलाड़ी ले रहे भाग - ऐतिहासिक पड्डल मैदान

हिमाचल के राज्यपाल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने मंडी में 22वीं नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप (National Sub Junior Wushu Championship) का विधिवत शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में स्पेशल ओलंपिक भारत अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा विशेष रूप रहीं. इस प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 1300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

National Sub Junior Wushu Championship
मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप.

By

Published : Jul 10, 2022, 5:59 PM IST

मंडी:पड्डल मैदान मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप (National Sub Junior Wushu Championship) का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल हिमाचल प्रदेश विश्वनाथ राजेंद्र आर्लेकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं, इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा विशेष रूप से मौजूद रहीं.

5 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से 1300 के लगभग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस मौके पर अपने संबोधन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने कहा कि इस कला को केवल खेल की तरह न देखा जाए. समाज में जिस तरह अनावश्यक प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं, उनसे निपटने के लिए हर व्यक्ति को सक्षम होना चाहिए. इस खेल को यूथ ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है. वहींं, ओलंपिक एसोसिएशन में इस खेल को मान्यता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वुशू खेल को समर ओलंपिक में शामिल किया जाए, इस ओर प्रयास होने चाहिए.

मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप. (वीडियो)

वहीं, इस मौके पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा (Special Olympics India President Mallika Nadda) ने इस खेल में भारत को चार अर्जुन और एक द्रोणाचार्य अवार्ड दिया है. उन्होंने भावी पीढ़ी से वुशू कला को सीखने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी इस कला को अवश्य सीखें. ताकि बच्चे आत्मरक्षा के साथ-साथ समाज की रक्षा के भी गुर सीख सकें. मल्लिका नड्डा ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे देश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

राज्यपाल ने मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप की शुरुआत की.

नई खेल नीति (new sports policy in himachal) के तहत प्रदेश में दिव्यांगों के खेलों को भी नई पहचान मिली है. उन्होंने प्रदेश सरकार से दिव्यांग ओलंपिक, पैरा ओलंपिक व स्पेशल ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ इस तरह के खेलों के लिए स्टेडियम बनाने का भी आग्रह किया.

मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप शुरू.

इससे पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ऐतिहासिक पड्डल मैदान में झंडा फहराकर पांच दिवसीय नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया. वहीं, उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा निकाले गए भव्य मार्च पास्ट की भी सलामी ली.

मंडी में नेशनल सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details