हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाटी किंग कुलदीप शर्मा की ETV Bharat से खास बातचीत

नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने मंडी में ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने साल 2020 में मिलने वाले प्रोजेक्ट्स, रिमिक्स नाटियों और बॉलीवुड से मिल रहे ऑफर्स पर चर्चा की.

Nati King Kuldeep Sharma's special conversation with ETV Bharat in mandi
नाटी किंग कुलदीप शर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Dec 22, 2019, 12:58 PM IST

मंडी: मंडी में लाइव परफॉरमेंस के लिए पहुंचे नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. ईटीवी भारत के संवाददाता राकेश राणा के साथ बातचीत करते हुए हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा ने आने वाले वर्ष 2020 में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, रिमिक्स नाटियों और बालीवुड से मिल रहे ऑफरों को लेकर चर्चा की.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए लोक गायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि वह अपने फैंस के आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली उनकी फिल्म यारियां दर्शकों के बीच होगी. इस फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है.

वीडियो.

इसके अलावा वह बालीवुड फिल्म वनरक्षक में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. इस फिल्म में कुलदीप शर्मा ने नाटियों के चार मिनट के मैशअप को गाया है. गाने के साथ अभिनय भी किया है. यह गाना जंजैहली की वादियों में शूट किया गया है.

हिमाचल से बालीवुड तक के सफर पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि उनका सफर बेहद संघर्षों से भरा रहा है. 22 साल पहले गाना शुरू किया तो उनकी नाटियों को सिर्फ ढली से उपरी इलाकों में ही सुना जाता था, लेकिन नाटी फीवर नाम से निकली उनकी एक रिमिक्स एलबम ने पूरे हिमाचल में तहलका मचा दिया. इसके बाद पूरे हिमाचल में नाटियों का दौर शुरू हुआ.

कुलदीप शर्मा ने कहा कि हिमाचल के साथ उत्तरी भारत में लाइव परफॉरमेंस के लिए उन्हें बुलाया जा रहा है. बालीवुड से मिल रहे आफरों पर उन्होंने कहा कि उन्हें बालीवुड से एक सुफी गाना गाने का भी आफर मिला है. जल्द इसे गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई जाएंगे.

केवल रिमिक्स पर ही फोकस करने के प्रश्न पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आलोचनाएं तो होती हैं और जब आलोचना होती है तभी गाना हिट भी होता है. उन्होंने कहा कि रिमिक्स में कभी भी बीट से छेड़छाड़ नहीं की है. रिमिक्स में भी पारंपारिक वाद्य यंत्र का इस्तेमाल किया है. बता दें कि लोक गायक कुलदीप शर्मा की रिमिक्स नाटियां इन दिनों डीजे में खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी आवाज का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है.

ये भी पढ़ें: 45 साल बाद सपहालवासियों को मिला जमीन का मालिकाना हक, ग्रामीणों को बधाई देने पहुंचे धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details