हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में नामधारी संगत ट्रस्ट ने निकाली रोष रैली, गुरू माता चंद कौर के हत्यारे को पकड़ने की मांग - गुरू माता चंद कौर के हत्यारे को पकड़ने की मांग

नामधारी संगत ट्रस्ट रामनगर मंडी के सचिव कुलविंद्र सिंह ने बताया कि चार साल बाद भी कातिल को नहीं पकड़ा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में आकर कातिलों को नहीं पकड़ा जा रहा है. सीबीआई और पंजाब पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.

namdhari sangat trust protest in mandi
नामधारी संगत ट्रस्ट ने निकाली रोष रैली

By

Published : Jan 29, 2020, 1:38 PM IST

मंडी: नामधारी संगत ट्रस्ट ने गुरू माता चंद कौर के कातिलों को पकड़े नहीं जाने पर भारी रोष है. नामधारी संगत मंडी ने शहर में एक रोष रैली निकाली और इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

नामधारी संगत ट्रस्ट रामनगर मंडी के सचिव कुलविंद्र सिंह ने बताया कि चार साल बाद भी कातिल को नहीं पकड़ा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में आकर कातिलों को नहीं पकड़ा जा रहा है. सीबीआई और पंजाब पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.

उन्होंने दोनों जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए जांच को एक तरफा करने का आरोप लगाया. कुलविंद्र सिंह ने कहा कि गुरूद्वारा भैणी साहिब में गुरू माता चंद कौर का कत्ल हुआ हो और एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो, यह कत्तई भी तर्कसंगत नहीं है. सीसीटीवी, सुरक्षा कर्मी की तैनाती के बावजूद पौने चार साल में यह पता नहीं लग पाया है कि कातिल कौन है. यह बेहद शर्मनाक है.

वीडियो

नामधारी संगत ट्रस्ट मंडी ने इस संबंध में एक विनती पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है. पत्र के माध्यम से मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई गई है और कातिलों को पकड़ने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के आश्रम में बद्दी की दो बच्चियों से दुष्कर्म, ढोंगी बाबा पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details