सुंदरनगर:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने सुंदरनगर में 22 मार्च से आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले को स्थगित किया गया है. मंडी जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने तक सावधानी बरतने और मेले एवं त्योहारों इत्यादि के आयोजन को स्थगित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य, बचाव और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐहतियात बरती जा रही है. लोगों को भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में न जाने की सलाह दी जा रही है.
इसी कारण मेले को स्थगित किया गया है. मेले के आयोजन की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी. गौरतलब है कि बिलासपुर जिला प्रशासन ने भी 17 मार्च से शुरु होने जा रहे नलवाड़ मेला बिलासपुर को स्थगित कर दिया है.
सुंदरनगर देवता मेले पर फैसला बाद में
एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि अभी मंडी जिला में 25 मार्च तक मेलों के आयोजन को टाला गया है. सुंदरनगर देवता मेला 29 मार्च से है. इसके आयोजन को लेकर निर्णय परिस्थितियों के पुनः आकलन एवं हालात में सुधार को देखकर लिया जाएगा.