हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के चलते सुंदरनगर का नलवाड़ मेला स्थगित, डीसी ने की ये अपील - sundernagar news

मंडी जिला प्रशासन ने सुंदरनगर में 22 मार्च से आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले को स्थगित किया गया है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने तक सावधानी बरतने और मेले एवं त्योहारों इत्यादि के आयोजन को स्थगित करने को कहा है.

nalwar fair sundernagar postponed
सुंदरनगर का नलवाड़ मेला स्थगित

By

Published : Mar 14, 2020, 10:41 PM IST

सुंदरनगर:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मंडी जिला प्रशासन ने सुंदरनगर में 22 मार्च से आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले को स्थगित किया गया है. मंडी जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर व एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार होने तक सावधानी बरतने और मेले एवं त्योहारों इत्यादि के आयोजन को स्थगित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य, बचाव और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐहतियात बरती जा रही है. लोगों को भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में न जाने की सलाह दी जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

इसी कारण मेले को स्थगित किया गया है. मेले के आयोजन की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी. गौरतलब है कि बिलासपुर जिला प्रशासन ने भी 17 मार्च से शुरु होने जा रहे नलवाड़ मेला बिलासपुर को स्थगित कर दिया है.

सुंदरनगर देवता मेले पर फैसला बाद में

एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि अभी मंडी जिला में 25 मार्च तक मेलों के आयोजन को टाला गया है. सुंदरनगर देवता मेला 29 मार्च से है. इसके आयोजन को लेकर निर्णय परिस्थितियों के पुनः आकलन एवं हालात में सुधार को देखकर लिया जाएगा.

घबराएं नहीं, सावधानी बरतें

वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की बजाय सावधानी बरतें और सतर्कता से काम लें. बड़ी सभाओं व भीड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचें. अपने हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोयें अन्यथा हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें.बार बार आंख, नाक व मुंह को न छुएं.

बेहतर है कि जो व्यक्ति जुकाम, बुखार एवं सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित हैं वे अपने घर से बाहर आने से परहेज करें और तुरंत चिकित्कसीय परामर्श लें. अनावश्यक यात्रा से बचें. उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई मामला नहीं है. लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है.

जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा ऐसे किसी मामले की जानकारी दने के लिए जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के फोन नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर फोन कर सकते हैं. ये नंबर चौबीसों घंटे क्रियाशील हैं.

ये भी पढ़ें:बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, परीक्षा देने बर्फ के बीच पैदल पहुंच रहे छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details