सुंदरनगरः राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान ने बताया वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन न हो पाया, लेकिन इस बार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से मेले का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सत्र 2021-22 के लिए भी जारी रहेंगी एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं: शिक्षा मंत्री
बैठक में चर्चा के बाद इस बार के मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं में कटौती करने का निर्णय लिया गया. मेले के दौरान होने वाले दंगल के लिए तहसीलदार हरीश शर्मा और खेलकूद और यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी गुरबचन सिंह को उपसमिति का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, सभी विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर शिरकत व सहयोग करने का आह्वान किया.